इमरान प्रतापगढ़ी एमपी एमएलए कोर्ट में हुए हाजिर
उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद में लोकसभा चुनाव के दौरान मुरादाबाद से कांग्रेस के सांसद प्रत्याशी इमरान प्रतापगढ़ी द्वारा चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में मुरादाबाद के थाना गर्ल शहीद इलाके में मामला दर्ज किया गया था जिसकी सुनवाई मुरादाबाद एमपी एमएलए कोर्ट में चल रही थी पिछली तारीख 9 जनवरी को कोर्ट में तारीख होने के बावजूद
मशहूर शायर व राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी तारीख पर उपस्थित नहीं हो पाए थे जिसके बाद कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी कर दिए थे आज इमरान प्रतापगढ़ी एमपी एमएलए कोर्ट में हाजिर हुए जिसके बाद उन्होंने मीडिया के सामने कोर्ट के सम्मान की बात कही उन्होंने कहा कि कल शहीद थाने द्वारा प्रशासनिक दबाव के चलते झूठा मुकदमा दर्ज किया गया था
क्योंकि कोर्ट का आदेश था कोर्ट सर्वोपरि है इसलिए कोर्ट में आए हैं। हम न्यायपालिका पर भरोसा करते हैं न्यायपालिका का सम्मान करते हैं। आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया गया था जो पूरी तरह से झूठा था। और आने वाले समय में उसके तमाम साक्ष्य भी हमारे पास है। हमारे वकील साक्षय रखेंगे।और क्योंकि कोर्ट का आदेश था तो एक जिम्मेदार नागरिक की तरह माननीय कोर्ट का सम्मान करना था तो मैं हाजिर हूं।