चलती हुई ट्रेन से मुस्लिम व्यक्ति को अधमरी हालत में धक्का दे दिया
उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें आप साफ-साफ देख सकते हैं कि किस तरह से एक युवक को कुछ लोगों द्वारा बुरी तरह से बेल्ट से पीटा जा रहा है पीड़ित आसिम हुसैन पुत्र श्री स्वर्गीय शाहिद हुसैन निवासी पीरजादा कटघर, निकट नूर मस्जिद, मुरादाबाद का निवासी है पीड़ित दिनांक 12.01.2023 को रात पद्मावत एक्सप्रेस से दिल्ली से मुरादाबाद के लिए जनरल बोगी से रवाना हुआ रास्ते में हापुड़ स्टेशन पर रेल गाड़ी रुक गई तभी आठ से 10 अज्ञात व्यक्ति रेलगाड़ी में सवार हो गए 8 से 10 व्यक्तियों ने धक्का-मुक्की शुरू कर दी तभी उपरोक्त व्यक्तियों ने पीड़ित के पास आकर दाढ़ी पकड़कर खींचा और कहने लगे की तू चोर है और बुरी तरह से लाते घुसो से मारने लगे और जय श्रीराम के नारे लगवाए जब पीड़ित ने नारे नहीं लगाए तो उपरोक्त अज्ञात 8 से 10 व्यक्तियों ने पीड़ित के सारे कपड़े उतार लिए और पीड़ित के पास
रास्ते में खर्च के रखे 2200 रुपए भी छीन लिए और कमर की चमड़े की बेल्ट से पीड़ित को मारने लगे आप वीडियो में साफ तौर से देख सकते हैं कि पीड़ित को कितनी बुरी तरह से बेल्ट से पीटा जा रहा है। और पीड़ित की कमर में बेल्ट के निशान भी है। पीड़ित ने खुद को बचाने की बहुत कोशिश की तथा डिब्बे में सवार लोगों से मदद भी मांगी लेकिन पीड़ित की मदद को कोई नहीं आया सब लोग ऐसे ही तमाशा देखते रहे। उपरोक्त व्यक्तियों द्वारा पीड़ित को मारते मारते अधमरा कर दिया यह सब लोग पीड़ित को जान से मार कर अपने साथ ले जाना चाहते थे किंतु सवारियों में से किसी एक व्यक्ति को पीड़ित पर रहम आ गया तो उसने पीड़ित को मुरादाबाद स्टेशन के आउटर पर अधमरी हालत में धक्का दे कर फेंक दिया। दूसरे डिब्बे में सवार पीड़ित के परिचित व्यक्ति ने पीड़ित को नग्न अवस्था में देखा तो अपने कपड़े पहनाए और अपने घर लाए। इसी के संबंध में पीड़ित आसिम हुसैन ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि मैं दिल्ली से मुरादाबाद के लिए चला तो हापुड़ के बाद आखरी स्टेशन पर गाड़ी रुकी तो गाड़ी में कुछ लोग चढ़े गाड़ी में भीड़ पहले से ही थी और ज्यादा भीड़ हो गई फिर उसके बाद भीड़ की वजह से धक्के बाजी होने लगी। उनमें से एक शख्स बोला कि यह मुला चोर है उसके बाद चारों तरफ से लोगों ने मुझे मारना शुरू कर दिया।
फिर उनमें से ही एक शख्स बोला कि इससे जय श्रीराम के नारे लग वाओ। जब मैंने मना करा था उन्होंने मेरे कपड़े उतार दिए। और उसके बाद मुझे लेटा कर चलती हुई ट्रेन में ही बेल्टों से बहुत ज्यादा मारा और मेरे कपड़ों में 2200 रुपए थे। वह भी निकाल लिए। और मेरी दाढ़ी पकड़कर भी खींची है। इसी के संबंध में अपर्णा गुप्ता ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि परसों रात पद्मावत एक्सप्रेस मैं एक व्यक्ति के साथ मारपीट की सूचना वहां पर मौजूद एस्कॉर्ट कर्मियों को मिली थीं जब एक्सपोर्ट कर्मी मौके पर पहुंचे। तुझे पीड़ित वहां से जा चुका था
किंतु वहां पर मौजूद दो लोगों को जनता के कहने पर पकड़ लिया था और बरेली जंक्शन में लाकर उनको जीआरपी के सपूत किया। काफी वक्त इंतजार किया गया। वादी कोई आया नहीं था तो शांति भंग में उनका चालान किया गया। कल रात पीड़ित लगभग 9:30 बजे जीआरपी जंक्शन मुरादाबाद पर उपस्थित आया और उसने एक तहरीर दी है। की उसके साथ मारपीट हुई है जिसके आधार पर f.i.r. पंजीकृत कर ली गई है समुचित धाराओं में और मेडिकल भी करा लिया गया है और आगे की वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।