जियाउर रहमान वर्क का बिलारी हुआ भव्य स्वागत

इंडिया गठबंधन प्रत्याशी जियाउर रहमान वर्क का बिलारी आगमन पर हुआ भव्य स्वागत

बिलारी। संभल लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन प्रत्याशी जियाउर रहमान वर्क का बिलारी आगमन पर गांधी पार्क चौराहे पर नगर वासियों ने भव्य स्वागत किया और फूल मालाओं से लादकर उन्हें दुआओं से नवाजा।

मंगलवार की देर शाम सांसद प्रत्याशी जियाउर्रहमान वर्क संभल लोकसभा क्षेत्र में भ्रमण पर थे, इसी बीच में बिलारी विधानसभा का भी दौरा कर रहे थे, इसी बीच बिलारी नगर वासियों को उनके आने की भनक लगी तो वह फूलमाला लेकर गांधी पार्क चौराहे पर आ गए और उनकी गाड़ी जैसे ही रुकी तभी उनका जोरदार स्वागत किया गया, नारेबाजी करते हुए उनकी खुश आमद की गई।

 इस मौके पर उन्होंने कहा कि लोकसभा क्षेत्र में सभी जगह उन्हें भरपूर प्यार मिल रहा है और उन्होंने आश्वस्त किया कि संभल लोकसभा की जनता उन्हें दुआओं से नवाजेगी और उन्हें पार्लियामेंट भेजने का काम करेगी, उन्होंने कहा कि संभल लोकसभा क्षेत्र की सभी विधानसभाओं का समान भाव से विकास कराया जाएगा। इस दौरान मुख्य रूप से मुशाहिद हुसैन, अच्छन हुसैन, रईस अहमद, इंतखाब पाशा, वसीम कुरैशी, मोहम्मद शमी, सभासद जरीफ अंसारी, सभासद आमीन सिद्दीकी अशरफ अली जाकिर हुसैन मोहम्मद आसिफ अंसारी, अब्दुल्ला, अब्बास सैफी, अब्दुल गनी, इमरान पाशा, शाहरुख पाशा, सरफराज पाशा, नाजिम पाशा आदि सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *