तानाशाह सरकार से कांग्रेस पार्टी ही छुटकारा दिला सकती है: पूनम पंडित
कनौज़ यूपी। कन्नौज यूपी में कांग्रेस पार्टी का प्रचार कर रही पूनम पंडित ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा की तानाशाह सरकार से कांग्रेस पार्टी ही निजात दिला सकती है, पूनम पंडित ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के राहुल गांधी द्वारा ही देश के प्रत्येक नागरिक की आवाज उठाने का काम किया जा रहा है, जबकि समाजवादी पार्टी मायावती जैसे लोग केवल जनता के वोटों का इस्तेमाल कर रहे हैं और पांच पांच बार मुख्यमंत्री बने उसके बावजूद भी बिलकिस बानो के आरोपियों को रिहा करने पर किसी ने आवाज नहीं उठाई, मनीषा बाल्मिक जैसे लड़कियों की रेप करने के बाद हत्या हो रही है और उसकी आवाज उठाने वाला न कोई नेता है और न कोई पार्टी।
कांग्रेस पार्टी के राहुल गांधी एकमात्र ऐसे नेता है जो देश के हर वर्ग के लिए आवाज उठा रहे हैं, सरकार में पनप रहे भ्रष्टाचार को उजागर करने के लिए राहुल गांधी सदन में आवाज उठाते थे मगर तानाशाह सरकार ने उनके ऊपर जिस तरीके से अत्याचार किए हैं उसे पूरा देश देख रहा है, भारतीय जनता पार्टी की तानाशाह सरकार को अगर किसी नेता से डर है तो वह राहुल गांधी से डर रही है, बाकी जितने भी नेता है या तो डरे हुए हैं या फिर बैक डोर से तानाशाह सरकार को मजबूत करने का काम कर रहे हैं, पूनम पंडित ने कहा आगामी लोकसभा चुनाव में अगर तानाशाह सरकार से छुटकारा पाना चाहते हो, तो अपने वोटों का बिखराव को रोको और तानाशाह सरकार के खिलाफ कांग्रेस पार्टी को जिताओ,
पूनम पंडित ना आगे बोलते हुए कहा कि आज महिला पहलवानों का जिस तरीके से शोषण किया गया है जंतर-मंतर पर 24 घंटे धरने पर में बैठे हुई है और पुलिस उन पर अत्याचार कर रही है, जब देश के लिए मेडल लाने वाली महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है तो बाकी महिलाओं का क्या हाल होगा इससे सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है, पूनम पंडित ने कहा कि मौजूदा सरकार में कोई भी सुरक्षित नहीं है, मौजूदा सरकार देश की जनता को मानसिक गुलाम बना चुकी है, ऐसी तानाशाह सरकार से छुटकारा कांग्रेस पार्टी ही दिला सकती है।