नल से दूध निकला, युवा वर्ग अंधविश्वास के दलदल में क्यों फसता जा रहा है?

बिलारी, मुरादाबाद। आज के आधुनिक और वैज्ञानिक युग में बेसिर पैर की बातें करने वालों की संख्या तेजी के साथ बढ़ रही है जो समाज के लिए चिंता का विषय है मुरादाबाद जनपद की तहसील बिलारी में स्थित रोडवेज बस स्टैंड पर लगे सरकारी हैंडपंप से बीती शाम दूध निकालने की अफवाह तेजी के साथ फैली।

दूर दराज से लोग तरह-तरह के बर्तन ले कर नल पर पहुंच गए और दूध जैसा सफेद पानी भरकर ले जाने लगे, युवा वर्ग भी नल से दूध निकालने की बात कह कर शिवजी का प्रसाद बता रहे थे, यहां तक कुछ युवा नल परिसर के निकट मंदिर बनवाने की मांग भी कर रहे थे,

देखते ही देखते हजारों की संख्या में लोग जिसमें महिलाएं युवा बच्चे शामिल थे नल के पास पहुंच गए और नल से निकल रहे सफेद रंग के पानी को भरकर ले जाने लगे, हजारों की संख्या में भीड़ इकट्ठा होने पर पुलिस भी हरकत में आ गई और भारी फोर्स पर ले जाकर भीड़ को तितर बितर किया।

पुलिस प्रशासन ने नगर पालिका परिषद से पालिका कर्मियों की टीम बुलाई और सरकारी हैंडपंप को खुलवाकर चैन निकलवा ली, उसके बाद भी अंधविश्वास में लीन लोग लोगों का आना-जाना लग रहा है एहतियात के तौर पर कई पुलिसकर्मियों को नल के पास निगरानी हेतु छोड़ा गया। आज के इस योग में अंधविश्वास को इतना बढ़ावा क्यों दिया जा रहा है, लोगों में सोचने समझने की शक्ति क्यों समाप्त होती जा रही है, कौन लोग हैं जो समाज को अंधविश्वास में धकेलना चाहते हैं यह सोचने का विषय है।

 क्यों दिखाई वर्तमान में लोगों को फालतू की चीजों में धर्म आस्था दे रही है, लोग फ्री के चक्कर में इधर-उधर क्यों जमा हो जाते हैं? यह सोचने का विषय है कौन सी शक्तियां है जो समाज को कुरितियों की ओर धकेल रही है, कौन लोग हैं जो समाज को अंधविश्वास से जोड़ रहे हैं पढ़ने वाले युवा तक सभी छोटे बड़े महिलाएं क्यों अंधविश्वास की तरफ दौड़ रहे हैं, क्यों अंधविश्वास के दलदल में धंसते जा रहे हैं क्या इसी तरह देश विश्व गुरु बनने जा रहा है नेशनल मीडिया कुछ पार्टियों इस तरह के अंधविश्वास को बढ़ावा दे रहे हैं जो समाज के लिए नहीं देश के लिए भी घातक सिद्ध होगा।

आज दूसरे दिन भी हिंदू समाज के लोग नल के इर्द-गिर्द घूमते हुए देखे गए। इन आस्था वादी लोगों की मांग है की नल में निकले दूध यानी कि सफेद पानी का परीक्षण कर उसकी रिपोर्ट दिखाई जाए, परीक्षण रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाए, अभी भी अंधभक्त लोग यह मानने को तैयार नहीं है कि नल से गंदा पानी या अन्य कोई पदार्थ निकाला हो, निकटवर्ती लोगों का कहना यह भी है कि सरकारी हैंड पंप आए दिन खराब रहता है, और इस नल से ज्यादातर गंदा पानी ही निकलता है, फिलहाल बिलारी नगर के रोडवेज पर लगे नल से दूध निकालने की अफवाह पूरे क्षेत्र नहीं में ही नहीं बल्कि पूरे देश में वायरल हो रही है। हमारा चैनल प्रशासन से यह मांग करता है कि ऐसी घटनाओं को बढ़ावा देने वाले लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए जिससे कि देश में इस तरह की बे सिरपैर की बातों की पुनरावृत्ति ना हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *