पुलिस प्रशासन करा रहा है जमीन पर अवैध कब्जा
उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद में तहसील संभल के अंतर्गत जोया रोड पर राय शक्ति स्थल है जिस पर अवैध कब्जा कराया जा रहा है। जो कि एसडीएम साहब कह रहे हैं कि न्यायपालिका को जाएगा इससे के संबंध में पीड़िता ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि हमारा राय शक्ति स्थल है जहां पर हम लोग सेवा करते हैं। अब एसडीएम साहब आए वहां पर जमीन खोदकर चले गए और अन्य लोगों को रास्ता भी दे गए।हमारा तीर्थ स्थल को कह रहे हैं कि वह नगरपालिका को जाएगा। उस जमीन में हमारे बड़े बूढ़ों का नाम है। हम हिंदू समाज के जरिए ही वहां पर रह रहे हैं। हमारे साथ बहुत अन्याय हो रहा है। एसडीएम साहब ने मेरी बिल्कुल नहीं सुनी और महिला प्रशासन ने मेरे साथ बहुत बदतमीजी की है।
मेरी मम्मी हॉस्पिटल में भी थी मेरे साथ बहुत दूर अत्याचार हुआ है। कि मैं कह नहीं सकती उन्होंने मेरी मम्मी को भी नहीं देखा कि इसकी मम्मी को हार्ट अटैक पड़ चुका है 16 नवंबर को। और दोबारा हार्टअटैक उनकी वजह से ही पड़ा था।और मैं कहती रही कि मेरी मम्मी को कुछ हो जाएगा पर वह मेरी एक नहीं सुने।अपने धमले बाजी दिखा रहे थे। हम बहुत परेशान हैं हमारे धर्म स्थल पर अवैध कब्जा कराया जा रहा है। हमें कहीं से राहत नहीं मिल रही है ना डीएम साहब से ना शासन से ना प्रशासन से।हमारा घर अकेला है हमें न्याय चाहिए। हम नहीं आए लेकर ही रहेंगे हमारा बड़े बूढ़ों का नाम है उस जमीन में।और हम भी वही की सेवा करते चले आ रहे हैं।सब भूमाफिया लोग हैं कुछ डीएम साहब है कुछ एसडीएम साहब है कुछ कुछ नगरपालिका के लोग हैं। पीड़िता ने आगे जानकारी देते हुए बताया की विनय मिश्रा जो है एसडीएम संभल के वह हमारे साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं। जब मैं एसडीएम साहब से बात करने गई तो महिला प्रशासन ने मेरे साथ बोहुत बदतमीजी की। मैं यह कह रही थी कि मेरी मम्मी की तबीयत खराब है आप मेरी बात सुनकर जाओ लेकिन वह नहीं सुन रहे थे। बोले कोई नहीं मरेगा सब जीवित ही रहेंगे। और बोल रहे थे कि तुम्हारा मंदिर का खा खा कर पेट नहीं भरा और बहुत ज्यादा अब्राद भाषा का प्रयोग कर रहे थे।