विधायक फहीम इरफान ने कोतवाली पुलिस को स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित, शबे बारात और होली पर्व पर पुलिस ने निभाई अहम भूमिका
बिलारी। कोतवाली पुलिस और क्षेत्रीय गणमान्य लोगों की सूझबूझ से होली और शबे बरात का पर्व एकता और सौहार्द के साथ संपन्न किए गए। जिसको लेकर विधायक फहीम इरफान ने सभी का शुक्रिया अदा करते हुए कोतवाली पुलिस को स्मृति चिन्ह देकर और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया और आगामी पर्वों पर भी इसी तरह एकता बनाए रखने की कामना की।
शुक्रवार को सवेरे के समय विधायक मोहम्मद फहीम इरफान ने कोतवाली प्रभारी अमित कुमार, अपराध निरीक्षक राजेश कुमार व वरिष्ठ उप निरीक्षक रामनरेश को स्मृति चिन्ह देकर और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया, उन्होंने कहा कि होली पर्व और शबे बारात एक साथ हिंदू मुस्लिम एकता का परिचय देते हुए मनाए गए है।
बिलारी पुलिस प्रशासन द्वारा कड़ी निगरानी रखकर साथ ही क्षेत्रीय गणमान्यों ने विशेष वार्ता की और क्षेत्र में सभी को जिम्मेदारियां सौंपी गई। सभी जगह दोनों समुदाय के लोगों ने एक दूसरे को अपने-अपने पर्व की मुबारकबाद पेश की।
क्षेत्र में शांति और एकता सौहार्द बनाए रखने के लिए कोतवाली पुलिस का अहम रोल रहा, इसी के चलते विधायक फहीम इरफान ने कोतवाली स्टाफ को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और क्षेत्रीय गणमान्य लोगों को शुक्रिया कहते हुए आभार व्यक्त किया और भविष्य में आने वाले सभी पर्वों को एकता और सौहार्द के साथ मनाने की अपील की।