शिव भक्त युवक युवती कावड़ छोड़ कर हुए फरार
शिव भक्त युवक युवती कावड़ छोड़ कर हुए फरार
हरिद्वार (सुरजन सिंह)
मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि हरिद्वार से कांवड़ लेकर आए हरियाणा के युवक-युवती दाहा गांव स्थित एक शिविर में रूके हुए थे। गत रात्रि मौका पाकर कांवड़ छोड़कर फरार हो गए। साथी कांवड़ियों को जब दोनों नहीं मिले तो पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ कर तलाश करने का प्रयास किया, लेकिन नहीं मिले।
काल्पनिक फोटो
सूत्रों के अनुसार पता चला है कि कांवड़ यात्रा के दौरान भी युवक युवतियों के बीच प्रेम-प्रसंग परवान चढ़ रहा है। हरिद्वार से कांवड़ लाने के बाद भी मन पवित्र नहीं हो रहा है। कांवड़ यात्रा के बीच सफर ही कांवड़ को अधर में छोड़कर फरार होने की क्या जरूरत आन पड़ी थी। हरियाणा का युवक व युवती हरिद्वार कांवड़ लेने गए थे। हरिद्वार से कांवड़ उठाकर दाहा तक का सफर भी तय कर लिया। आराम करने के लिए दाहा नहर पुलिया के पास युवक व युवती आराम करने के लिए अलग-अलग शिविर में रुके हुए थे। दोनों ने कांवड़ को शिविर के बाहर लगी बल्लियों पर झुलाया हुआ था। सुबह उठकर साथी कांवड़ियों ने देखा तो दोनों फरार थे। जिसके बाद आसपास के शिविरों में तलाश की गई, लेकिन कोई पता नहीं चल पाया। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कांवडियों व शिविर संचालकों से पूछताछ की गई। इस संबंध में थाना प्रभारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि दोनों युवक व युवती अलग- अलग शिविर में आराम करने के लिए रूके हुए थे। रविवार की सुबह दोनों मौके पर नहीं मिले। शिव भक्तों में इस घटना से विपरीत असर दिखाई दिया है।