सहारा इंडिया पीयर्स जैसी दर्जनों कंपनियों ने जनता से करोड़ों रुपए की ठगी
उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद में सहारा इंडिया परिवार,प्रल्स, पीयर्स इंडिया कारपोरेशन दर्शन ऑल कंपनी इज एवं सोसाइटी ने जनपद के हजारों नागरिकों को धोखाधड़ी से ठगा है और राज्य एवं केंद्र नियमों का उल्लंघन करते हुए गिरोह बंद होकर जनता से करोड़ों रुपए की ठगी की है जनपद पुलिस धोखाधड़ी एवं ठगी के मुकदमें लिखने में घोर लापरवाही बरत रही है और पीड़ित न्याय के लिए दर-दर धक्के खा रहे हैं इसी के संबंध में आज पीड़ित मुकेश कुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि हम बर्ड्स एक्ट 2019 के तहत जो कानून गवर्नमेंट ने बनाया था। कमिश्नर साहब से पहले भी मिल चुके थे। उनसे हमने आग्रह किया था कि भिन्न-भिन्न कंपनियों के जो पीड़ित लोग हैं। उनके आवेदन आप लीजिए और इस कानून के तहत कार्यवाही कीजिए।
तो कमिश्नर साहब ने हमारा अनुरोध माना और यहां मुरादाबाद जिले में उन्होंने आवेदन लेने शुरू कर दिएअब समस्या यह आ रही है कि आवेदन तो वह लोग ले रहे हैं लेकिन उसकी रिसीविंग नहीं दे रही हैं। जैसे हमारे पास इसका कोई सबूत नहीं रहेगा। तो उस विषय को लेकर आज हम दोबारा कमिश्नर महोदय से मिलने के लिए आए हैं। हमारे जो पीड़ित लोग हैं कि मुरादाबाद जिले के कोने-कोने से आ रही है तो हम यह चाहते हैं कि साहब इसकी व्यवस्था तहसील स्तर पर कर दें। जिससे हमारे जो तहसील के लोग हैं वह तहसील में ही जमा कर दें। आगे जानकारी देते हुए बताया कि 10 लाख से ऊपर की संख्या मुरादाबाद में निवेशकों की है।
इन कंपनियों को भारत सरकार नहीं लाइसेंस दिया था और उन्होंने ही इसे बंद किया है तो जवाबदेही भी उन्हीं की बननी चहिए। इस मामले में फोर्थ क्लास कर्मचारी से लेकर क्लास 1 अफसर के के भी इसके पैसे हैं जमा। कुछ अधिकारी दबे मुंह बोल भी रहे हैं। कुछ अधिकारी नहीं भी बोल रही हैं लेकिन ऐसा कोई नहीं है जिसका पैसा इन कंपनियों में ना जमा हो। इसमें बहुत फ्रॉड हुआ है। वह लोग भी इसका शिकार हुए हैं जैसे हम लोग हुए हैं बस फर्क इतना है की हम लोग आवाज उठा रहे हैं और वो अधिकारी जिस वजह से भी हो आवाज नहीं उठा रहे हैं। हमारा उनसे भी अनुरोध है कि वह साथ आए। मुरादाबाद में अखबार के माध्यम से पता लगाया है कि इन लोगों ने अभी तक 5000 फॉर्म जमा करें है।लेकिन यहां अमरोहा में लाखों फॉर्म जमा हो चुके हैं। बिजनौर में भी लाखों फॉर्म जमा हो चुके हैं। और अन्य सारे जिलों में रिसीविंग दी जा रही है।